UP में मौसम विभाग का अलर्ट, 45 जिलों में 14 जुलाई तक बदली-बारिश का बना रहेगा सिलसिला

By: Pinki Mon, 12 July 2021 2:42:00

 UP में मौसम विभाग का अलर्ट, 45 जिलों में 14 जुलाई तक बदली-बारिश का बना रहेगा सिलसिला

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 14 जुलाई तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वांचल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने अलावा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, सुल्तानपुर, बस्ती, इटावा औरैया में येलो अलर्ट ​​​​​जारी किया गया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा, अवध के 28 जिलों प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ फुहारें पड़ने की संभावना हैं।

37 लोगों की हुई मौत

UP में 37 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 झुलस गए। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिले में हुई है। प्रयागराज जिले में 13, कानपुर देहात में 6, फतेहपुर जिले में सात, हमीरपुर में दो, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में दो, आगरा में तीन, चित्रकूट में दो और वाराणसी, रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा 22 लोग झुलसे भी हैं। साथ ही 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को नियम के मुताबिक दी जाने वाली राहत रकम की फौरन बांटे जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के शोकाकुल परिवार वालों के प्रति अपनी भावना प्रकट की है।

ये भी पढ़े :

# रेलवे ने इन 12 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 अन्य का बदला रूट; देखे लिस्ट

# अनुष्का-कोहली की बेटी वामिका हुईं 6 माह की, Photos शेयर कर दिखाई झलक, फैंस को अब भी है ये इंतजार

# आकाशीय बिजली का कहर, राजस्थान, UP और MP में 68 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

# कोहली के लिए ये क्या बोल गए रैना! कहा-ICC ट्रॉफी छोड़ो, उन्होंने अब तक IPL भी नहीं जीता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com